Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Athirappilly Water Falls : केरल का सबसे बड़ा झरना! देखते ही हो जाएगा प्रकृति से प्यार

Athirappilly Water Falls : दोस्तों अगर आप प्रकृति से प्यार करते हो और आपको जंगलों के बीच रहने के साथ साथ खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठना चाहते हो तो आपको केरल के अथिराप्पिल्ली वॉटर फॉल्स को अवश्य एक बार विजिट देना चाहिए। समुद्र तल से 1000 फीट की ऊंचाई पर केरल के त्रिशूल जिले में चलकुडी नदी पर स्थित पर स्थित अथिराप्पिल्ली वॉटर फॉल्स है। यह खूबसूरत झरना केरल के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है।

केरल का यह सबसे बड़ा वॉटर फॉल्स है। यह वॉटर फॉल्स 80 फीट की ऊंचाई से गिरता हुआ एक खूबसूरत नजारा पेश करता है। मानसून के मौसम में यह वॉटर फॉल्स बहुत ही सुंदर दिखता है।अथिराप्पिल्ली वन क्षेत्र में कई प्रकार की पेड़ और वन्यजीव पाए जाते है। पश्चिमी घाट में यह एक मात्र ऐसा स्थान है, जहां हॉर्निबल प्रजातियां पाई गई है। बारिश के मौसम में पानी चट्टानों की उपर से चारों ओर गिरता हुआ तीन अलग अलग झरनों के रूप में गिरता है।

अथिराप्पिल्ली का मुख्य आकर्षण

Athirappilly Water Falls इस झरने की यात्रा छोटे गांव, घुमावदार सड़क, हरे भरे ताड़ के बागों से गुजरती है। अगर आप भी अथिराप्पल्ली जाना चाहते है तो बांस के घने समूह से होकर जाने वाले पक्के रास्ते से इस झरने तक पहुंच सकते है। यह रास्ता एक ऑयल पाम प्लांटेशन के बीच से गुजरता है। झरने के तल तक एक संकरा रास्ता भी जाता है। यह झरना दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता ओ भी मानसून के मौसम में। यहां हर साल 7 मिलियन से अधिक पर्यटक इस झरने को देखने और पास के पिकनिक स्पॉट पर आते है।

Athirappilly Water Falls

अथिराप्पिल्ली देखने के लिए 10 पर्यटन स्थल

  • अथिराप्पिल्ली झरने
  • छपरा झरना
  • वझाचल झरना
  • थम्बूरमुज़ी हैंगिंग ब्रिज और गार्डन
  • पेरिंगलकुथू बांध
  • शोलायर बांध
  • अथिराप्पिल्ली जंगल सफर
  • ड्रीम वर्ल्ड वॉटर पार्क
  • सिल्वर स्ट्रॉमवॉटर थीम पार्क

घूमने के लिए अच्छा समय

दोस्तों अगर आप Athirappilly Water Falls झरना देखना चाहते है तो आप जून से सितंबर इन महीनों में जाने का प्लान बना सकते है। यह झरना मानसून के मौसम में बेहद खूबसूरत रूप में होता है। इसे साल भर भी देखा जा सकता है, हर मौसम में इसका अलग आकर्षण होता है।

Athirappilly Water Falls

Athirappilly Water Falls कैसे पहुंचे

यह झरना कोच्चि से 60 किमी की दूरी पर है जो सबसे निकटतम शहर है। आप यहां सड़क मार्ग से झरने तक पहुंच सकते है। यहां जाने के लिए आपको प्राइवेट टैक्सी भी मिल जाएगी।

इसे भी जरुर पढ़े - Prem Mandir Vrindavan : प्रेम मंदिर वृंदावन के बारे में पूरी जानकारी

अथिराप्पिल्ली घूमने को कितना समय लगता है

आपको इस झरने को ऊपर से देखने के लिए सिर्फ 1 घंटा काफी है। और नीचे तक देखने के लिए आपको 2.5 घंटे का समय लगता है।छुट्टियों के दिनों में यहां काफी ज्यादा भीड़ होती है। आपको इस झरने को पूरा देखने के लिए पूरा एक दिन चाहिए।

Athirappilly Water Falls

प्रवेश शुल्क

  • वायस्कों को : ₹.40
  • बच्चे 5 से 12 साल : 10 रूपये
  • स्कूल/कॉलेज के बच्चें स्कूल पत्र के साथ : 10 रूपये
  • 4 साल के बच्चे : फ्री में
  • विदेशी पर्यटक : 150 रूपये
  • स्थिर कैमरा : 50 रूपये
  • वीडियो कैमरा : 150 रूपये
इसे भी जरुर पढ़े - Tamhini Ghat : महाराष्ट्र की यह घूमने की सुंदर जगह

झरने को देखने का सबसे अच्छा समय

आप सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक और दोपहर 15:00 बजे के बाद इसे देख सकते है।

अथिराप्पल्ली में कहां रुके?

इस झरने के आस पास रहने के लिए कई विकल्प है। लक्जरी रिजॉर्ट से लेकर बजट गेस्ट हाउस से होम स्टे भी है। इस पिकनिक के दौरान आपको पहले बुकिंग करना पड़ेगा।

यह सिर्फ झरना नहीं है बल्कि यह केरल की प्राकृतिक सुंदरता का प्रतिक भी है। तो चले अपना बैग पैक करले और निकलते हैं इस खूबसूरत यात्रा पर इस झरने की सुंदरता को देखने के लिए।

इसे भी जरुर पढ़े - North Sikkim Tour – उत्तर सिक्किम का बेस्ट टूर

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई Athirappilly Water Falls की जानकारी यह बेहतरीन आर्टिकल हिंदी में पसंद आए तो सबसे पहले आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। दोस्तों जब आप इस आर्टिकल को पढ़ेंगे और आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपको इस आर्टिकल में कोई कमी नजर आती है तो आप हमें वह कमी बताएं जिससे हम उस कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे धन्यवाद!

Leave a Comment