IRCTC Tour Packages
IRCTC Tour Packages : IRCTC फिर एक बार घूमने वालों को बाली घूमने का मौका दे रहा है I 6 दिन और 5 रात का यह सफर काफी मजेदार होने वाला है I सबसे खास बात इस ट्रिप यह है की सिर्फ आपको पैसा देना होगा,बाकी का सारा इंतजाम IRCTC करेगीI तो चले जान लेते है इस ट्रिप का खर्चा और बुकिंग डिटेल्स I
Intro : क्या लंबे समय से बाली आपकी लिस्ट में है?अगर है तो आज ही आपका समान बांध लीजिए अब आप पूछोगे क्यों इसलिए की IRCTC आपके लिए मजेदार टूर पैकेज ले के आया है I इस 6 दिन के यात्रा के दौरान यात्रियों को बाली की समृद्ध संस्कृति,खूबसूरत जगह से रूबरू किया जाएगा I इस टूर पैकेज में आपको उबुद,तनाह लोट मंदिर,क्रूज और कई आकर्षक स्थानों पर घुमाया जाएगा I सबसे अच्छी बात यह है की,इस टूर पैकेज के दौरान आपको सिर्फ पैसा देना होगा बाकी फ्लाईट से लेकर घूमने – फिरने का,खाने – पीने का,रहनेका,ट्रैवल गाइड का खर्चा शामिल है I
टूर पैकेज की बेसिक जानकारी
IRCTC का बाली टूर पैकेज 28 अगस्त से शुरू हो रहा है I 6 दिन और 5 रात के इस टूर पैकेज में बाली के बड़े प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट को कवर करने वाला है I इस ट्रिप के दौरान नास्ता,दोपहर का खाना और रात के खाने का पूरा इंतजाम आईआरसीटीसी करने वाली है I आपको इस ट्रिप के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाईअड्डे से टर्मिनल 3 से प्लेन मिल सकती है I
इसे भी पढ़े – Kathmandu Tourist Places – यह है काठमांडू के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
कौनसी सुविधाएं देने वाला है आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी के इस बाली ट्रिप में आपको 3 अलग – अलग होटलों में रुकने को मिलेगा,सबसे अच्छी बात यह है की 6 दिन के इस टूर के दौरान एक डिनर क्रूज पर होगा I बाली में घूमने के लिए AC डीलक्स बस का भी इंतजाम किया गया है I घूमने – फिरने के जगहों पर एंट्री पास का इंतजाम भी किया है I इस टूर के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बाली हवाईअड्डे पर गाइड का भी इंतजाम किया है I बाली के इस सुपर ट्रिप में ट्रेवल इंश्योरंस भी शामिल है I
कितना खर्चा आएगा
आईआरसीटीसी के इस बिल्स्फुल बाली टूर पैकेज में हर व्यक्ति को खर्च 97,000 रु.शामिल है I सबल और ट्रिपल ऑंक्युपेंसी के लिए 91,000 रु. चार्ज रखा गया है I 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 82,000 रु.2 से 11 साल के बच्चों के लिए रु.78,000 फी रखी गई है I
इसे भी पढ़े – Dumas Beach Surat : डुमस बीच सूरत घूमने की जानकारी और इससे जुड़ी कहानी
बाली की ट्रिप कैसे बुक करे
आप अगर बाली के इस बजेट ट्रिप पर जाना चाहते है तो आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com /package_description?packageCode ND028 पर बुकिंग की जानकारी ले सकते है I
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई IRCTC Tour Packages की जानकारी आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। दोस्तों जब आप इस आर्टिकल को पढ़ेंगे और आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपको इस आर्टिकल में कोई कमी नजर आती है तो आप हमें वह कमी बताएं जिससे हम उस कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे, धन्यवाद!